Wednesday, December 5, 2018

वीकेंड स्पेशल नाश्ते में बनाएं कच्चे केले के कटलेट

वीकेंड स्पेशल नाश्ते में बनाएं कच्चे केले के कटलेट

वीकेंड स्पेशल नाश्ते में बनाएं कच्चे केले के कटलेट
Sat, 17 Nov 2018 01:05 PM


वीकेंड पर सबकी फरमाइश होती है नाश्ते से लेकर लंच और डिनर में कुछ स्पेशल हो। आज हम आपके लिए वीकेंड स्पेशल नाश्ते की रेसिपी लेकर आए हैं। यह है बनाना कटलेट, जो खाने में बेहद टेस्टी होते हैं और घर में हर किसी का पसंद भी आते हैं। आइए जानते हैं इसकी रेसिपी

सामग्री :

कच्चे केले – 04 (उबाल कर छीले हुए)
हरे मटर – 01 कटोरी
मैदा – 1/3 कप
भुना जीरा – 01 छोटा चम्मच
हरी मिर्च – 03 (बारीक कटी हुई)
लाल मिर्च पाउडर – 01 छोटा चम्मच
काला नमक – 1/2 छोटा चम्मच
ब्रेड का चूरा – आवश्यकतानुसार
तेल – तलने के लिए
नमक – स्वादानुसार
विधि :
बनाना कटलेट बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़े कटोरे में केले, मटर और मैदा डालकर अच्छी तरह मैश कर लें। इसके बाद बाकी सभी मसाले इसमें मिला लें और अच्छी तरह से मिक्स कर लें।

अब इस मिश्रण से छोटे-छोटे आकार के गोले बना लें। फिर इन्हें हथेली की मदद से चपटा कर लें या सांचे में भर कर मनचाहे शेप में ढाल लें। इसके बाद इन्हें ब्रेड के चूरे में अच्छी तरह से लपेट लें।

अब एक कढ़ाही में तेल डाल कर गर्म करें। तेल गर्म हो जाए तो इन कटलेट्स को धीमी आंच पर हल्का भूरा होने तक तल लें। इन्हें टिश्यु पेपर में निकाल लें, ताकि एक्सट्रा तेल निकल जाए। अब इन्हें प्लेट में सजाकर हरी चटनी या टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें।

No comments:

Post a Comment